Tuesday, April 26, 2011

परियों की रानी.....अनुष्का

























ओ लाडली, मेरी छैल छबीली
तितलियों सी है चंचल, फूलों सी रंगीली

परियों की रानी, ओ राजदुलारी

तेरी अदाएँ, जहां से निराली

मेरे अंगना में चहके है, चिड़ियों सी ऐसे
मधुर संगीत घोले है, कानों में जैसे

मुस्कराहट सलोनी, लगे प्यारी प्यारी
देख देख मैं तुझको, जाऊं वारी वारी

तू किरणों सी उज्वल, गीतों सी रसीली
है नदियों निश्छल, पर्वतों सी हठीली

मेरे जीवन की आशा, इन नयनो का सपना
तुझको पाकर लगा, सारा संसार अपना

है सबकी तू प्यारी, मेरे मन की सहेली
तेरे संग संग तो, मैं भी खिलौनो से खैली

नन्हे कदमो से तेरे, नाचे मेरी खुशियाँ
तेरे आने से रोशन हुई मेरी दुनियाँ

मेरे जीवन का अनमोल धन मेरी छोटी सी बिटिया अनुष्का आज ४ साल की हो गई है ....इस खास दिन पर मेरे मन के भाव कुछ इस तरह से उभरे .....जन्मदिन मुबारक हो परियों की रानी अनुष्का !!