हर पल यही है दिल की दुआ आपके लिए
खुशियों भरा हो साल नया आपके लिए
महकी हुई उमंग भरी हो हर इक सुबह
चाहत के गुल से पथ हो सजा आपके लिए
संघर्ष को सफ़लता की मिलती रहे मुराद
हो जश्न जीत का ही सदा आपके लिए
आंगन में सबके झूमके लहराएं बहारें
जीवन हो जगमगाती छटा आपके लिए
अर्पण सभी को हैं मेरे शुभकामना सुमन
उत्कर्ष लाए साल नया आपके लिए
आप सभी को सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ....!!!