Friday, November 12, 2010

दुआएँ भी दर्द देती है





दुआएँ भी दर्द देती है 
दवाओं की ख़ता क्या है
 दगाओं से भरा मेरा दामन
तो इक तेरी वफ़ा क्या है 
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है


चटक कर बह उठा ये तो  
है लावा दर्द का दिल के 
हमदर्दी ना रास आई
भला दिल की ख़ता क्या है 
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है


अब तो दिन रात हर पल
अश्कों की बरसात होती है
वो कहते है बहार आई
मैं क्या जानू समां क्या है 
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है


बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है 
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है


दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है

46 comments:

संजय भास्‍कर said...

आदरणीय रानी विशाल जी
नमस्कार !
बहुत सुन्दर शब्द चुने आपने
आप बहुत सुंदर लिखती हैं. भाव मन से उपजे मगर ये खूबसूरत बिम्ब सिर्फ आपके खजाने में ही हैं

संजय भास्‍कर said...

"दुआएँ भी दर्द देती है"
बहुत उम्दा लिखा है......गहरी बात आसानी से कह दी आपने

Swarajya karun said...

दिल की गहराइयों से निकली आवाज़ की सुंदर अभिव्यक्ति .

महेन्‍द्र वर्मा said...

बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है

मन के अतस्तल से निकली एक श्रेष्ठ रचना।

निर्मला कपिला said...

दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है
वाह सही बात है । अगर दर्द दुख न हों तो सुख का मज़ा भी नही आता। सुख की अहमियत दुख सहने के बाद ही पता चलती है। अच्छी लगी रचना। शुभकामनायें।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सच है कभी कभी दुआएं भी दर्द का एहसास करती हैं ...और उस समय किसी की हमदर्दी भी रास नहीं आती ...
चटक कर बह उठा ये तो
है लावा दर्द का दिल के
हमदर्दी ना रास आई
भला दिल की ख़ता क्या है.

अश्कों की बरसात और उनका कहना कि बहार आई है ...और बिना डूबे जब जीने का मज़ा नहीं तो डूबिये भाई ...और मज़े लीजिए ज़िंदगी के :):)

बहुत अच्छी लगी नज़्म ...मन की गहराई से निकली हुई

M VERMA said...

दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है

जालिम है, सितमगर है ये जमाना
हर नुक्कड़ पर तभी तो है दवाखाना

Yashwant R. B. Mathur said...

"....मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है ...."

इस पूरी नज़्म को पढ़कर
दिल से इरशाद निकला
हम और क्या कहें
बस वाह वाह निकला

एक नहीं बार बार पढने को मजबूर करती है आप की ये रचना!

सादर.

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है

अभाव से ही भाव उत्पन्न होता है,

सुंदर कविता

उस्ताद जी said...

6/10

दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है

एक उम्दा रचना का सृजन

मनोज कुमार said...

सच कहा कभी-कभी डूब जाने में ही जीवन की सर्थकता पता चलती है। इस दर्द से ही तो ज़िन्दगी की परीक्षा में हम सफल होते हैं।

प्रवीण पाण्डेय said...

सच है, जब दुआऐं दर्द देने लगें तो दवाये क्या करे।

vandana gupta said...

दरिया-ए-आब ये
गहराडूब जाना ही किस्मत
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है
जब तक नही डूबे तो दर्द को जाना क्या……………यही तो इसका मज़ा है…………………बहुत सुन्दर भावाव्यक्ति।

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है

दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है

रानी साहिबा, आपके लेखन की विशेषता ये है कि आप सादा अल्फ़ाज़ का इस्तेमाल करते हुए बहुत गहरी बात कह जाती हैं...
इस सुन्दर रचना के लिए बधाई.

Dr Xitija Singh said...

दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है

"दुआएँ भी दर्द देती है"

वाह !! बहुत खूब लिखा है आपने ...

Sadhana Vaid said...

बहुत प्यारी नज़्म है रानी जी ! हर शेर उम्दा है और हर भाव में गहराई है ! सुन्दर भावनाओं पर शब्द रत्नों की तरह जड़े हुए हैं ! बहुत खूब ! मेरी बधाई एवं शुभकामनाएं स्वीकार करें !

तिलक राज कपूर said...

आपकी इस नज्‍़म के भाव शाइराना है और ग़ज़लियत के बहुत करीब हैं। इसका प्रमाण देखें:

दुआ जब दर्द देती हो, दवाओं की खता क्‍या है
दग़ाओं से भरा दामन, न जाने कि वफ़ा क्‍या है।

अगर दरिया है गहरा तो जरा सा और गहरा जा
छुपाया तल में क्‍या इसने,पता इसका लगा कर आ।

सितमगर की तो आदत है, हज़ारों ज़ख्‍म देता है
और उसपर ये सतम भी है सदा अनजान दिखता है।

shikha varshney said...

वाह क्या बता है एक से बढकर एक शेर.
बहुत सुन्दर नज़्म लगी.

रश्मि प्रभा... said...

ek shant geet ki taraf puri nazm mere kaanon me utarti gai hai.......

ताऊ रामपुरिया said...

अब तो दिन रात हर पल
अश्कों की बरसात होती है
वो कहते है बहार आई
मैं क्या जानू समां क्या है
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है


बहुत ही खूबसूरत भाव शब्दों में बांध दिये हैं, सुंदरतम.

रामराम

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 16 -11-2010 मंगलवार को ली गयी है ...
कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया

Mohinder56 said...

आप की रचना पढ कर एक शेर याद आ गया..

तेरे वगैर जीस्त का हासिल नहीं रहा
जीने को जी रहा हूं मगर दिल नहीं रहा
मुझ पर तमाम हो चुकी दुनिया की कुलवतें
गम भी अब कोई मेरे काबिल नहीं रहा..

लिखते रहिये

rajesh singh kshatri said...

bahut sundar

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

दुआएं भी दर्द देती हैं !
यह नई बात ज़िन्दगी की अनुभूतियों की परछाई है और आपकी रचना को नए आयाम देती है !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
www.marmagya.blogspot.com

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

रानी जी, अद्भुत हैं आपके भाव। हार्दिक बधाई।


---------
जानिए गायब होने का सूत्र।
बाल दिवस त्‍यौहार हमारा हम तो इसे मनाएंगे।

Akanksha Yadav said...

दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है

...गहरे भाव ..खूबसूरत रचना..बधाई.
_________________
'शब्द-शिखर' पर पढ़िए भारत की प्रथम महिला बैरिस्टर के बारे में...

Asha Lata Saxena said...

"अब तो दिन रात हर पल -----दबाओं की खता क्या है "
बहुत सुंदर भाव लिए रचना |बधाई
आशा

Kunwar Kusumesh said...

"बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है,

वाह,
क्या भावों की अभिव्यक्ति है,
बहुत सुन्दर

दिगम्बर नासवा said...

बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है

दिल की गहराई में उतर कर निकला दर्द भरा नगमा .... बहुत अछा लिखा है

सदा said...

दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है ...

बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

तदात्मानं सृजाम्यहम् said...

बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है। ​
भावों को बड़ी ही खूबसूरती से पिरोया है। वाह।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

रानी जी मैं आपकी रचना में से ही कुछ कापी-पेस्ट तो नहीं कर पा रहा हूं पर निश्चय ही आपकी रचना सुंदर भावनाओं की अनुभूति करवाती है.

पूनम श्रीवास्तव said...

बड़ा मेहरबां सितमगर है
हजारों ज़ख्म देता है
खुद ही अंजान है लेकिन
भला ये भी अदा क्या है
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है
Bahut khoobasurati ke sath apne saral shabdon men bahut gahari bat kahi hai.sundar rachna.
Poonam

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι said...

दरिया -ए-आब गहरा है , इसमें डूब जाना किस्मत है। बेहतरीन पंक्तियां।

sanu shukla said...

बेहतरीन रचना ...!!

Rajesh Kumar 'Nachiketa' said...

होता है होता है.....हालांकि मुझे ऐसा अनुभवा नहीं रहा लेकिन सूना है कि ये दिल के किस्से भी बहुत मशहूर होते हैं....सुनना भी मुश्किल और छुपाना भी...
ब्लॉग पर आपका आगमन उत्साहवर्धक लगा....

कडुवासच said...

...baut sundar ... behatreen ... badhaai !!!

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

बेहतरीन शब्द संयोजन .... भावों को आपने बहुत सुन्दर तरीके से उभारा है ...

प्रेम सरोवर said...

Dil se nikli bat man ko barbas hi chhu leti hai.Aisa hi mahsoos hua hai. Shabd chayan prasansniya hai.PLz,visit my blog.

अश्विनी कुमार रॉय Ashwani Kumar Roy said...

“दरिया-ए-आब ये गहरा
डूब जाना ही किस्मत है
मगर इसमे जो ना डूबे
तो जीने का मज़ा क्या है
दुआएँ भी दर्द देती है
दवाओं की ख़ता क्या है” बेहतरीन लफ़्ज़ों से तैयार की गई एक नायाब तखलीक है ये. आफरीन ! अश्विनी रॉय

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

आदरणीया रानीविशाल जी
अभिवादन !

बहुत ख़ूबसूरत नज़्म है आपकी ।
… और पढ़ते हुए मुझे जो बात महसूस हो रही थी , कमेंट बॉक्स में आने पर ध्यान आया कि आदरणीय तिलक जी ने वह कह दिया है ।

बहरहाल अच्छी रचना के लिए बधाई !

आपकी पिछली कुछ पोस्ट्स भी देखी , जो पसंद आईं ।

शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार

Satish Saxena said...

बढ़िया अभिव्यक्ति के साथ कमाल की रचना ! शुभकामनायें !

vijay kumar sappatti said...

dard ki behatreen abhivyakti .bahut sundar rachna

badhayi

vijay
kavitao ke man se ...
pls visit my blog - poemsofvijay.blogspot.com

प्रेम सरोवर said...

Sundar aur khusurat bhao prastuti mein char chand laga diye hai.Mere post par aap amantri hain.

Coral said...

दगाओं से भरा मेरा दामन
तो इक तेरी वफ़ा क्या है

बहुत ही सुन्दर ....

केवल राम said...

दुआएँ भी दर्द देती है दवाओं की ख़ता क्या है
xxxxxxxxxxxxx
आदरणीय रानी विशाल जी
नमस्कार
आपकी कविता बहुत मार्मिक भाव की अभिव्यक्ति करती है , नए भाव बोध के साथ प्रस्तुत की गयी इस कविता में बिम्ब इसके भाव सम्प्रेष्ण को ग्राह्य बनाते हैं ...आपकी नयी पोस्ट का इन्तजार रहेगा ......शुक्रिया
कभी चलते -चलते पर भी अपना आशीर्वाद प्रदान करना