उलझती जाती है
हर बात
उन यादों के
जंजाल में जैसे
जिन यादों को
बातों की ज़रूरत ही नहीं
दोगे हर दोष
मुझ पर ही तो तुम
भूल जाओगे
मेरे उस हाल
उन हालत को सभी
न सोचोगे खुद
क्या किया तुमने
अपनी गलतियों को
तुम दिल
से भुला दोंगे
हाँ ये गिला है
मेरा की
मैंने समझा
मैं भी इंसान हूँ
सांस लेने का
हक़ है
मुझको भी
ना जाना था कभी
की तुम तो
मुझे बेजान समझते हो
तुम्हारी हर
बेरुखी पर भी
कर के बस
वफ़ाएँ तुमसे
न सोचा था
कभी की
मिलेंगी
इस कदर
रुसवाईयाँ हमको !!
*****************************************
केलिफोर्निया अमेरिका का बहुत ही बड़ा बड़ी आबादी वाला खुबसूरत राज्य है । इसी राज्य की लॉस एंजेलिस काउंटी में हालीवूड है । केलिफोर्निया के एक और बहुत ही बड़ा रेगिस्तान , एक और समुद्र और दूसरी और विशाल पहाड़ियां यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है । यहाँ का मौसम सोने पर सुहागा ........ हमेशा ही ख़ुशनुमा होता है । लॉस एंजेलिस में बहुत ही खुबसूरत और साफ सुथरे बीचेस है । जिनमे रोडेंनडो बिच, मैनहटन बीच, लोंग बीच, हरमोसा बीच और संता मोनिका बीच इत्यादि है । जहाँ सी शोर के मज़े लेने के साथ साथ और भी बहुत कुछ है करने को जैसे कायक, नोर्मल और पवार बोट्स रेंट पर ली जा सकती है ।। गाईडेड बोट टूर लिए जासकते है जिनमे व्हेल वाचिंग और अंडर वाटर फिश वाचिंग प्रमुख है पेराग्लईडिंग , फिशिंग और शोपिंग के साथ साथ बोर्डवाक और राईडस भी बहुत बड़ा फन है यहाँ करने को .....रोडेंनडो बिच की खासियत यही है की यह नोर्मल बिचेस की तरह सेंड बिच नहीं है मानव निर्मित राक्स की बोर्डर से इसका बड़ा किनारा बनाया गया है बोर्ड वाक तो सुन्दर है ही फिशिंग के लिए यहाँ बहुत लोग आते है । यहाँ सील बहुत आसानी से दिखाई देते है । हमने भी यहाँ का एक गाईडेड बोट टूर लिया था जिसमे बोट के ऊपर से तो आप बे एरिया और दूर तक निहार सकते है साथ ही साथ बोट के निचले भाग में जाकर कांच की दीवारों से दोनों और सुन्दर मछलियाँ देख सकते है ...मतलब लाइव एक्वेरियम का आनंद है । साथ ही साथ बोर्ड वाक का अपना मज़ा है । यहाँ हर जगह ढेर सारे पाम के वृक्ष दिखाई देते है ....जो इसे और सुन्दर बना रहे है ।
यह कुछ चित्र है रोडेंनडो बिच और संता मोनिका बीच की खुबसूरत शाम के :
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
26 comments:
बहुत बहुत धन्यवाद। अभी कैलिफोर्निया गयी थी तब देखा था। शुभकामनायें
कविता मे सारा दर्द उमड आया है एक नारी हृदय का और चित्र बहुत ही लुभावने लगे।
अंतर्मन की व्यथाको बखूबी अंकित किया है ....
चित्रों के माध्यम से आपके साथ हम भी घूम लिए
एक अंतराल के बाद आपने अहसासों की खूबसूरत कविता और यात्रा संस्मरण ,नयनाभिराम चित्रों के साथ दिया -आभार !
rani ji,
pahale to main aapse shikayat karne wali thi .par aapke blog par neeche lage post ko padh kar
pata chala kiaap to ghumne ka aanand utha rahin thin.dhanywaad aap dikhi to.
bahut hi marm-sparshi rachna.
poonam
bhav bhari rachana...akarshan yukt chitro k leye dhanywaaaaad..!!
bhav bhari rachana...akarshan yukt chitro k leye dhanywaaaaad..!!
बहुत ही खुबसुरत कविता....नये दृश्य भी मनमोहक.....बहुत बहुत धन्यवाद।
बहुत रोचक...
आभार...
बहुत बढ़िया रचना...फोटो भी जोरदार लगे...आभार
वाह जी वाह । कैलिफोर्निया की सैर कर के मज़ा आ गया ।
कविता बेहद पसंद आई..जबरदस्त है..
अच्छा वैसे, कैलिफोर्निया में मेरा एक मित्र भी रहता है..अच्छा लगा तस्वीरें देख के...तस्वीरों के ही जरिये, घूम तो आये :)
बहुत बढ़िया रचना...फोटो भी जोरदार लगे...आभार
तुम्हारी हर
बेरुखी पर भी
कर के बस
वफ़ाएँ तुमसे
न सोचा था
कभी की
मिलेंगी
इस कदर
रुसवाईयाँ हमको !!
लाजवाब कविता के साथ साथ कैलीफ़ोर्निया का चित्रों सहित यात्रा संस्मरण मुग्ध कर गया. बहुत शुभकामनाएं.
रामराम
सुन्दर कविता, सुन्दर चित्र.
ऐसी दर्द भरी कविता...
और इतने खूबसूरत चित्र...
दोनों का तालमेल ज़िन्दगी की
’हक़ीक़त और ख्वाब’ की तरह नज़र आ रहा है.
bindaas photos
बहुत उम्दा कविता...
और कैलीफ़ोर्निया के चित्र बहुत अच्छे लगे.
kavita acchi lagi!
chitra to lajawab hai!
बहुत अच्छी कबिता है अंतर्मन को छू जाती है
साथ-साथ अपने कलोफोर्निया क़े चित्र मनमोहक लगाये है
बहुत-बहुत धन्यवाद.
बहुत अच्छी कबिता है अंतर्मन को छू जाती है
साथ-साथ अपने कलोफोर्निया क़े चित्र मनमोहक लगाये है
बहुत-बहुत धन्यवाद.
सुंदर चित्रों के साथ.... बहुत सुंदर लगी यह पोस्ट.... बहुत दिनों के बाद आपको देख कर अच्छा लगा...
सुंदर चित्रों के साथ.... बहुत सुंदर लगी यह पोस्ट.... बहुत दिनों के बाद आपको देख कर अच्छा लगा...
This was one of the good one you wrote.
हाँ ये गिला है
मेरा की
मैंने समझा
मैं भी इंसान हूँ
सांस लेने का
हक़ है
मुझको भी
बाखूबी आपने अंतर्मन के दर्द को उकेरा है
naari ke antarman ko chhua hai aapne is kavita me..
Post a Comment