Friday, October 1, 2010
आज के दिन "दो" फूल खिले थे
आज के दिन दो फूल खिले थे
दोनों ही बड़े महान
दोनों ने भारत की शान बढाई
दी भारत को नई पहचान
सत्य, अहिंसा का पावन पथ
बापू ने था दिखलाया
धरती का लाल भी बड़ा बहादुर
कहा "जय जवान जय किसान"
याद रखे दोनों की ही हम
न भूलें किसी का भी नाम
दोनों ही भारत की शान हमेशा
दोनों ही वीर महान ...
आज २ अक्टूम्बर गाँधी जयंती हमारे राष्ट्रपिता "बापू " का जन्मदिन हम सभी के लिए एक बहुत बड़े और महान पर्व से कम नहीं .बापू ने जो इस देश के लिए किया है अतुल्य है इसीलिए हम सभी के लिए इस दिन का विशेष महत्व होना स्वाभाविक है ....आज ब्लॉग जगत में कई जगह गाँधी जयंती पर प्रकाशित पोस्ट्स देखने को मिल रही है ......लेकिन आज हमारे देश के एक और महान नेता का भी जन्म दिन है "लाल बहादुर शास्त्री " . जिनके किये महान कार्यों पर प्रकाश डालने की आवश्यकता यहाँ नहीं वो हम सभी जानते है ... इस महापुरुष का भी जन्मदिन आज ही है यह उल्लेख हमें भूलना नहीं चाहिए . मैं महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के बिच मैं कोई तुलना नहीं कर रही हूँ ...ऐसा समझने की भूल भी न की जाए .
दोनों ही महापुरुष देश की शान है दोनों ने ही बहुत बड़े और महान कार्य किये है . आज के इस पवन दिवस पर भारत माता के दोनों वीर सपूतों को मेरा शत शत नमन .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
36 comments:
गाँधी जी और शास्त्री जी को शत शत नमन इसी लिए तो आज का दिन है स्मरणीय है
नमन ...
भारत माता के दोनों वीर सपूतों को मेरा शत शत नमन .
दोनों महापुरुषों पर हमें नाज़ है । इनको शत शत नमन ।
महात्मा गांधी और पं. लालबहादुर शास्त्री को
प्रणाम करता हूँ!
नमन भारत के इन सपूतों को
नमन
सत्य, अहिंसा का पावन पथ
बापू ने था दिखलाया
धरती का लाल भी बड़ा बहादुर
कहा "जय जवान जय किसान"
दोनों ही भारत की शान हमेशा
दोनों ही वीर महान ...
बहुत अच्छा लिखा है.
गांधी जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं
गांधीजी और शास्त्रीजी को नमन ...!
गाँधी जी और शास्त्री जी को शत शत नमन इसी लिए तो आज का दिन है स्मरणीय है
नमन ...
गांधी जी और शास्त्री जी को नमन.
रामराम
देश के दोनों महान सपूतों को मेरा शत शत नमन।
desh ke do mahan saputon ko shat shat naman....
मेरे ब्लॉग पर इस बार जाने क्या है बापू की इच्छा......
गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ..दोनों को नमन
प्रणाम उन विभूतियों को!!
गाँधी जी और शास्त्री जी को शत शत नमन........
शत शत नमन ....आज़ादी के इन सपूतों को ...... जिन्होने बहुत कुछ दिया है देश को ..... गाँधी जयंती और शास्त्री जी का जनम दिन मुबारक ...
दो अक्टूबर को जन्मे,
दो भारत भाग्य विधाता।
लालबहादुर-गांधी जी से,
था जन-गण का नाता।।
इनके चरणों में श्रद्धा से,
मेरा मस्तक झुक जाता।।
गांधीजी और शास्त्री जी की जयन्ती पर सराहनीय प्रस्तुति के लिए आभार. सच्चाई और सादगी की मिसाल है उनकी जिंदगी का सफरनामा .
गाँधी-जयंती पर सुन्दर प्रस्तुति....गाँधी बाबा की जय हो.
दोनों महापुरुषों पर हमें नाज़ है । इनको शत शत नमन ।
देश की दोनोँ महान विभूतियोँ को बारम्बार नमन। आपकी इस खूबसूरत रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई। -: VISIT MY BLOG :- तपा सकेँ अगर सोना तो हृदय मेँ अगन होनी चाहिए।............ गजल को पढ़कर अपने अमूल्य विचार व्यक्त करने के लिए आप सादर आमंत्रित हैँ। आप इस उपरोक्त लिँक पर क्लिक कर सकती हैँ।
आपके जजबात को सलाम!! बापू और शास्त्रीजी आधुनिक भारत की जमीन की ऐसी हस्तियां हैं जिन्हें याद करना ही अपने को रूपान्तरित करना है।
Bapu evam Shastree ji ke janmdivas ki hardik shubhkamnayen svikaren.
Poonam
पितृपक्ष चल रहा है और हमारे इन पित्तुल्य बापू और शास्त्रीजी को आपने अपनी श्रृद्धांजली अर्पित की। यह निस्संदेह हमारी अविरल संस्कार सरिता आपूरित हो गई।
आज के दिन दो फूल खिले थे
दोनों ही बड़े महान
दोनों ने भारत की शान बढाई
दी भारत को नई पहचान
....
भारत के दो महान सपूतों को बहुत ह्रदयस्पर्शी श्रद्धांजलि .....आभार...
इन महान नायकों को नमन.
राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को शत शत नमन ।
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम मांसहीन, तुम रक्त हीन, हे अस्थिशेष! तुम अस्थिहीऩ,
तुम शुद्ध बुद्ध आत्मा केवल, हे चिर पुरान हे चिर नवीन!
तुम पूर्ण इकाई जीवन की, जिसमें असार भव-शून्य लीन,
आधार अमर, होगी जिस पर, भावी संस्कृति समासीन।
कोटि-कोटि नमन बापू, ‘मनोज’ पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें
दोनों महान आत्माओं को सादर नमन.
दोनों ही महापुरुष देश की शान है दोनों ने ही बहुत बड़े और महान कार्य किये है . आज के इस पवन दिवस पर भारत माता के दोनों वीर सपूतों को मेरा शत शत नमन .
बहुत सही !!
बहुत अच्छी प्रस्तुति
देरी से पोस्ट देखी । दोनो महात्माओं को खूब याद किया है आपने
दोनों महापुरषों को शत शत नमन.
बेहतरीन सामयिक पोस्ट लिखी इन महात्माओं पर , इनको याद करने के लिए आपका आभार !
aapse sahmat hoon......sadhuwad..
hamari bhi sradhanjali.
Post a Comment