Tuesday, October 26, 2010

जनम जनम का साथ-----------रानीविशाल



















मांग सिंदूर, माथे पर बिंदिया
रचाई मेहंदी दोनों हाथ
साज सिंगार कर, आज मैं निखरी
लिए भाग सुहाग की आस
प्रिय यह जनम जनम का साथ

पुण्य घड़ी का पुण्य मिलन बना 
मेरे जग जीवन की आस
पूर्ण हुई मैं, परिपूर्ण आभिलाषा 
जब से पाया पुनीत यह साथ
प्रिय यह जनम जनम का साथ

व्रत, पूजन कर दे अर्ध्य चन्द्र को
मांगू आशीष विशाल ये आज
जियूं सुहागन, मरू सुगागन 
रहे अमर प्रेम सदा साथ
प्रिय यह जनम जनम का साथ

हर युग, हर जीवन, मिले साथ तुम्हारा
रहे तुम्ही से चमकते भाग
मैं-तुम, तुम-मैं, रहे एक सदा हम
कभी ना छुटे यह विश्वास
प्रिय यह जनम जनम का साथ 



आज करवा चौथ के पावन दिन पूरी आस्था और विशवास के साथ परम पिता परमेश्वर के चरणों में यह परम अभिलाषा समर्पित है और आप सभी मेरे ब्लॉग परिवार को भी मेरा चरण वंदन आज कमेन्ट में अपने स्नेह के साथ यही आशीष प्रदान करे कि मैं हर जीवन हर जनम अखंड विशाल सौभाग्य प्राप्त करू ....

सादर प्रणाम

31 comments:

Udan Tashtari said...

ढेर आशीष...सदा सुहागन रहे हमारी बेटी.

खूब खुश रहो!

अनुष्का को प्यार.

भारत के नम्बर भेज देना और फाईनल प्रोग्राम!!

मैं ११ नवम्बर से भारत में हूँ.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

तीर्थ और व्रत सभी हैं तुम्हारे लिए,
चाँद-करवा का पूजन तुम्हारे लिए,
मेरे प्रियतम तुम्ही मेरी आराधना।
जिन्दगी भर सलामत रहो साजना।।
--
करनातौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

रानीविशाल said...

आदरणीय,
भारत यात्रा अनुष्का ब्लॉग पर चल रहे संस्मरण की कड़ी है .....अभी हम नहीं जा रहे :(
आपके आशीर्वाद अमूल्य है ...
प्रणाम

इस्मत ज़ैदी said...

सर्व्शक्तिमान से यही प्रार्थना है कि वो आप की सभी मनोकामनाएं पूरी करे

Divya Narmada said...

रानी-राजा की रहे जोड़ी प्रभु खुशहाल.
राजकुमारी अनुष्का करती रहे निहाल.
करती रहे निहाल शरारत से मन मोहे.
कुण्डलिनी सी बातें नित अधरों पर सोहें.
सदा सुहागिन श्वास-आस, हो मधुरा बानी.
नेह नर्मदा नित्य नहायें राज-रानी.

वाणी गीत said...

ईश्वर इस जोड़ी को अमर रखे ...
बहुत शुभकामनायें ...!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत सारी शुभकामनाएं और ढेर सा आशीर्वाद ..यूँ ही ज़िन्दगी खुशियों से भरी रहे .और तुम्हारी हर मनोकामना पूर्ण हो ..

shikha varshney said...

बहुत बहुत शुभकामनाये .आपकी मनोकामना पूर्ण हो .

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

बहुत अच्छी रचना है...

हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं...
आप जीवन में हर वो सुख प्राप्त करें, जिसकी आप कामना करती हैं.

arvind said...

बहुत बहुत शुभकामनाये

Krishna Baraskar said...

bahut badhiya

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत ही अच्छे ख्याल.
भगवान आप की हर कामना पूरी करे.

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

परमपिता युगल जोड़ी बनाए रखे और माँग की लाली जन्म जन्मांतर तक सूर्य की तरह देदीप्यमान रहे!!

निर्मला कपिला said...

कल आ नही पाई मगर मेरा आशीर्वाद तो सदा मेरी बेटी के साथ है। अखंड सौभागयवति, सुहागवंती रहो।

डॉ टी एस दराल said...

बहुत सुन्दर लिखा है आपने । आप यू एस में रह कर भी अपने संस्कारों को नहीं भूली , यह अत्यंत सराहनीय है ।
बधाई एवम शुभाशीष ।

sanu shukla said...

bahut sundar ....shubhkamnayen...!!

संजय भास्‍कर said...

बहुत अच्छी रचना है...
हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं...

Coral said...

बहुत बहुत शुभकामनाये....आप हर जनम में हर अखंड विशाल सौभाग्य प्राप्त करे !

पूनम श्रीवास्तव said...

Rani ji,
Apko hardik shubhkamnayen---apka har tyohar apke jeevan men hajaron khushiyan laye.
Poonam

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत पावन भाव हैं. समस्त इच्छाएं पूर्ण हों. बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

mridula pradhan said...

bahot achcha likhi hain .

विवेक रस्तोगी said...

तथास्तु... सारी खुशियाँ रानी के आंगन में हों।

प्रवीण पाण्डेय said...

वैवाहिक जीवन का मधुरतम पर्व, सुन्दर अभिव्यक्ति।

बाल भवन जबलपुर said...

अखण्ड सौभाग्यवति भव:
सुलभा-गिरीश

Sadhana Vaid said...

बहुत बहुत आशीर्वाद और शुभकामनाएं ! सदा सुहागन रहें और इश्वर आपकी हर युग में हर मनोकामना पूर्ण करें ! इतनी सुन्दर काव्यमय प्रार्थना बहुत पसंद आई !
आप जब भी भारत आयें मुझे भी ज़रूर सूचना दें ! मैं आगरा में हूँ ! और आप सभीको आगरा देखने के लिये निमंत्रित करती हूँ ! अनुष्का को ढेर सारा प्यार !

उस्ताद जी said...

5/10

जीवन-साथी को समर्पित भावयुक्त सुन्दर रचना

अरविंद said...

US me rahkar Bharatiy sanskruti !

Kya baat hai Rani ji...

Bahut bahut shubh.kaamanaae..

----arvind

मुकेश कुमार सिन्हा said...

karwachouth ki badhai........aur subhkamnayen...:)

ek achchhi rachna..

वन्दना अवस्थी दुबे said...

अरे वाह, बहुत सुन्दर गीत है ये तो.

लाल कलम said...

भावात्मक रचना, बहुत - बहुत शुभ कामना

Prabha said...

bahut hi sunder kaweeta. I live in NJ as well and I am so impressed with your poems , I would like to meet with you.