Wednesday, August 11, 2010

घर आए फिर परदेसी .....{वापसी}

आप सभी ब्लॉगर साथियों को मेरा सादर नमस्कार .......लगभग चार महीनो के अवकाश के बाद मैं आप सभी के समक्ष पुन: उपस्थित हूँ ।
पिछले सभी दिनों की ढ़ेर सारी बातें लेकर जिस तरह कविताएँ लिखना एक नशा है उसी तरह ब्लॉगिंग भी बड़ी लत है इससे मज़बूरीवश दूर हुआ जसका है मगर इसे छोड़ना मेरे बस की बात नहीं वो भी जब , जहाँ मुझे आप सभी का इतना प्यार और प्रोत्साहन मीलता है ।
इन दिनों जाब मैं ब्लोगिंग से दूर रही लगभग सभी साथियों ने समय समय पर मुझे याद किया अपनी चिंता और प्यार जताया उसके लिए मैं ह्रदय से आप सभी की आभारी हूँ और दिल से दुआ करती हूँ की आपका प्यार इसी तरह बना रहे ।
अब हुआ यूँ कि मार्च महीने मैं न्यू यार्क से न्यू जर्सी शिफ्ट होने के बाद अनुष्का (ईवा) बहुत अस्वस्थ हो गई ....तक़रीबन दो महीनो में उसका स्वस्थ्य संभला और यहाँ बहुत ही सुहाना मौसम शुरू हो गया फिर क्या था ......हर साल कि तरह इस बार भी हम समर में फिर पर्यटक बन गए और प्रकृति की सुन्दरता को अपनी आँखों के माध्यम से ह्रदय में बसाने निकल पड़े । सच्चे मायनों में टूरिस्ट का लाइफ स्टाइल भी खानाबदोश की तरह ही होता है । उसी जीवन के अनुभव में अपने ही ब्लॉग तक पहुचने का समय न जुटा पाई .......अन्य ब्लॉग पर तो न जाने कितना कुछ मिस कर दिया मैंने.... पिछले दो महीनो में बहुत सुन्दर जगहों पर जाने का मौका मिला तभी से सोच रही थी की इतना सब कुछ है अपने ब्लोगर साथियों से बाटने को, सुन्दर द्रश्यों को निहार कर जो ख़ुशी हो रही थी अकेले सही नही जारही थी आपको बहुत कुछ बताना तो था ही लेकिन अब जाकर कुछ समय भी मिला और खलबली तो दिल में तब हुई जब मैं लोस एंजेलिस में बने डीज़नी लैंड में एक दिन बॉलीवुड म्यूजिक परफोर्मेंस देख रही थी .....हिंदी फिल्मो के गानों पर धिरकते विदेशी कदमो और उसे देख झूम कर तालियाँ बजाते हाथों को देख दिल ख़ुशी से भर आया बहुत गर्व भी महसूस हुआ ....मन मैं आया की सबको बताऊ बदलते समय के इस दौर मैं भारत के संगीत ने किस तरीके से विश्व को आकर्षित किया है ..... तभी मुझे याद आई अपने ब्लॉग की बस समय ही तो जुटाने की जरुरत है तो क्यों न मैं अपनी आँखों से आप सभी को वो सारे मंज़र दिखाऊ जिन्हें देख कर मेरा मन प्रफुल्लित हो जाता है ।






















फिलहाल इतना ही कुछ और सचित्र अनुभवों के साथ मिलूंगी अगली पोस्ट में
धन्यवाद !!





25 comments:

संजय भास्‍कर said...

aapka sath yun hin bana rahe, shubhkaamnaayen aur shukriya.

संजय भास्‍कर said...

एक बेहतरीन अश`आर के साथ पुन: आगमन पर आपका हार्दिक स्वागत है.

संजय भास्‍कर said...

हमने बहुत मिस किया था |

संजय भास्‍कर said...

स्वागत है स्वागत है स्वागत है

स्वप्न मञ्जूषा said...

swaagat hai...
accha laga dekh kar tum aayi ho..
bahut khushi hui..

Sunil Kumar said...

स्वागत है आपका और आपकी रचनाओं का

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

ब्लॉगिंग में आपकी पुनर्वापसी पर हार्दिक स्वागत करता हूँ!

Udan Tashtari said...

स्वागत है वापसी पर...आशा है अनुष्का अब एकदम ठीक होगी.


तस्वीरें अच्छी लगी.

मनोज कुमार said...

स्वागत और शुभकामनाएं!!

इस्मत ज़ैदी said...

welcome back ,
best wishes to anushka

arvind said...

पुन: आगमन पर आपका हार्दिक स्वागत है.

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

आपकी ’घर वापसी’ पर स्वागत है रानी जी...
यहां ब्लॉग के इस गांव में हम सब एक-दूसरे से परिवार की तरह जुड़ जाते हैं...
कोई भी सदस्य ’बाहर’ चला जाए, तो सब याद करते हैं...
आगे सब सही चलता रहे, इन्हीं कामनाओं के साथ.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत बहुत स्वागत है ....आगे की पोस्ट का इंतज़ार रहेगा

Alpana Verma said...

बहुत ही सुन्दर चित्र और जानकारी हमसे बांटने के लिए ..साथ ही मेरी पोस्ट पर आप आयीं उसके लिए भी आप का आभार.

gaurtalab said...

aapke punarwapsi par khushi huyee....blogjagat ke aakashganga mein aap jaise taare hamesha timtimana chahiye..
------------------------

अजित गुप्ता का कोना said...

ब्‍लाग जगत में आपका स्‍वागत है। आप कब गयी थी एलए? जुलाई में तो हम भी गए थे।

ताऊ रामपुरिया said...

आपकी वापसी पर स्वागत है. उम्मीद करता हुं अनुष्का अब बिल्कुल तंदुरुस्त होगी. उसकी फ़ोटो भी अवश्य लगाईयेगा. बहुत शुभकामनाएं.

रामराम.

डॉ टी एस दराल said...

दो महीने तक पर्यटक बने रहे । क्या बात है रानी जी ।
यहाँ तो दो दिन के लिए भी निकलना मुश्किल हो जाता है । अब आप आ ही गए हैं तो हम भी दुनिया की सैर कर लेंगे आपके साथ । अगली तस्वीरों का इंतजार रहेगा ।

Deepak Shukla said...

Hi..

Saare bloger mitr yahan hain..
Main kaise tha chhoot gaya...
Aaj yahan aakar main khush hun...
Follow main Blog kiya...

Yaatra ke purn vratant ki pratiksha rahegi...

Deepak..
www.deepakjyoti.blogspot.com

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

स्वागत है

Mithilesh dubey said...

आपको वापस देखकर बहुत अच्छा लगा ।

M VERMA said...

सुस्वागतम

दीपक 'मशाल' said...

उम्मीद है अनुष्का अब स्वस्थ होगी.. बॉलीवुड नृत्य की तस्वीरें बढ़िया हैं.. चलिए आप एस्टीवेशन से बाहर तो आयीं...

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

सार्थक लेखन के लिए शुभकामनायें


आपकी पोस्ट ब्लॉग4वार्ता पर-स्वागत है....


आतंक वाद कब तक झेलेगें हम

Tej said...

aachi chitrawali lagai aap ne to