खामोशी भी
सरगम गाए
करे तन्हाई अब
चहल पहल
पंख हजारों मिले
सपनों को
अरमानो ने
भरी उड़ान
खिले मन की
बगीया में
कई फूल
अचानक
उमंगों के भँवरें
गुन गुनाए
तन मन
महक उठा
चन्दन सा
बरखा भी गीत
ख़ुशी के गाए
इन्द्रधनुष से
रंग सजे और
खुद मैं ही सहसा
बनी बहार
बस दो पल मैं
यूँ बदली है
दुनिया
हुई है जबसे
आँखें चार...!!
*************************************************
आज आपको केलिफोर्निया के कुछ सिनिक ड्राईवस के चित्र दिखा रही हूँ । ये पॉइंट्स लॉस एंजेलिस से सेन डिएगो तथा लॉस एंजेलिस से सेन फ्रांसिस्को जाते हुए आते है । इनमे सी ए १ , हाफ मून , और १७ माईल्स प्रमुख है । हर एक पॉइंट आपने आप में बहुत खुबसूरत है । प्राकृतिक सुन्दरता से संपन्न ये स्थान रुकने को मजबूर करते है ....देखिये
Monday, August 16, 2010
यूँ बदली है दुनिया( रानीविशाल)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
25 comments:
सुन्दर कविता...
और इतने खूबसूरत चित्रों की प्रस्तुति के लिए धन्यवाद.
आस्था और आशावादिता से भरपूर स्वर इस कविता में मुखरित हुए हैं।
sundar kavya...
mn-bhavan chitraavaleee...
bahut khoob !!
abhivaadan .
सुंदर चित्रों के साथ साथ सुंदर भावो से ओतप्रोत सुंदर कविता.
रानी जी, एक चित्र यह भी देखिये.. चेन्नई-बैंगलोर हाइवे की.. पूजा के ब्लॉग पर आपके कमेन्ट से यहाँ तक पहली बार आया हूँ.. ब्लॉग अच्छा लगा.. अभी जाता हूँ आपके कुछ पुराने पोस्ट पढ़ने.. :)
बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना ...
sundar prastuti..
chitr bhi bahut sundar..
अँखियाँ चार होते ही यूँ बदल जाती है दुनिया ...
चंद पलों में ही
सुन्दर कविता ...
सुन्दर चित्र ...!
मानव मन की श्रृंगारिकता और निसर्ग का बिखरा सौन्दर्य -दोनों का कितना खूबसूरत ब्लेंड -आप एक कुशल शिल्पी हैं !
खूबसूरत चित्रों के साथ............ बहुत सुंदर कविता...........
sundar shabadon mein dhali hui kavita.. photographs bhi achi lagi...
Meri Nayi Kavita par aapke Comments ka intzar rahega.....
A Silent Silence : Ye Kya Hua...
Banned Area News : Aditya Chopra goes Ga- Ga over Katrina Kaif
बहुत सुन्दर सचित्र प्रस्तुति....आभार
ईश्वर ने आपको प्रकृति की खूबसूरती के दर्शन के काफी मौके दिये हैं, बधाई हो।
सुन्दर चित्र सजे हुए, बतियाते हैं मौन।
प्राकृतिक संगीत को, छेड़ रहा है कौन।।
--
कल के चर्चा मंच पर भी यह पोस्ट चर्चित है!
वाह , बहुत मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया हैं । आभार ।
खूबसूरत चित्रों के साथ सुन्दर प्रस्तुति।
खूबसूरत कविता और बेहतरीन चित्र..मन प्रसन्न हो गया.
_________________________
'शब्द-शिखर' पर प्रस्तुति सबसे बड़ा दान है देहदान, नेत्रदान
कविता व चित्र दोनों ही एक से बढ़कर एक.
बहुत ही सुंदर चित्र और भावप्रवण रचना के लिये बहुत शुभकामनाएं.
रामराम.
सुन्दर रचना-सुन्दर चित्र.
मोहब्बत की प्यारी सी नज़्म ......
चित्र भी मनमोहक .....
इतने दिन कहाँ रहीं ....?
रानी जी,आप की कविता तो भाव पूर्ण है ही ,जिसके लिए आप को बधाई देना चाहता हूँ .आप ने जिन चित्रों का चुनाव किया और हम तक पहुँचाया है वे भी अपने आप में सार्थक कवितायेँ हैं.साधुवाद
रानी जी , नमस्कार . आप की सारी रचना बेहद अच्छी होती है . क्या ईमेल में सीधे आप पोस्ट कर सकती हैं क्योंकि जो आपकी नयी रचना है २ भाग के बाद कही छुट न जाये .
रानी जी , नमस्कार . आप की सारी रचना बेहद अच्छी होती है . क्या ईमेल में सीधे आप पोस्ट कर सकती हैं क्योंकि जो आपकी नयी रचना है २ भाग के बाद कही छुट न जाये .
रानी जी , नमस्कार . आप की सारी रचना बेहद अच्छी होती है . क्या ईमेल में सीधे आप पोस्ट कर सकती हैं क्योंकि जो आपकी नयी रचना है २ भाग के बाद कही छुट न जाये .
Post a Comment