अजी ये तो अभी शुरुआत हुई है ...........आगे आगे देखते जाइए !!
अब नज़ारा कुछ और है ....रेल की पटरी बनाती हुई बिटिया अनुष्का ..!!
ठंडा तो बहुत है मौसम, पर अपनी गुड़ियाँ को घुमाना है ....ना !!(अनुष्का )
अब देखिये पहला द्रश्य इस तरह बदल गया है ...!!
घर के पीछे वाले आँगन से लिया गया द्रश्य ....!!!
तकरीबन १६ इंच बर्फ गिरी ......सारा जन जीवन अस्त व्यस्त !!
16 comments:
स्नो-फाल का सुन्दर दृश्य और अनुष्का का कृत्य - चित्रों से संवाद - वाह।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
इधर गर्मी बढी है तो स्नो कितनी भली लग रही है और उससे भी ज्यादा स्नो डाल अनुष्का-हेलो अनुष्का! आशीष !!
बहुत सुन्दर नज़ारा चित्र द्वारा दिखाया आपने , धन्यवाद !!
प्यारी बिटिया को बाहर तो न ले जाईए
आपने तो बर्फ़बारी से हमें घर बैठे रूबरू करा दिया.
हम जिस बर्फ बारी को देख कर आनंद ले रहे हैं...
उस में जीना कितना मुश्किल होता होगा...??
वाह वाह बर्फ़बारी देखकर मजा आ गया।
अरे! वाह.... यह तो बहुत सुंदर नज़ारा है....
हम राजस्थानी लोगो को बर्फ के फोटो देखना बहुत अचा लगता हे
शेखर कुमावत
आप को धन्यवाद इस चित्रों के लिए
मनमोहक चित्र. बर्फबारी का अपना मज़ा तो है ही, एक सौन्दर्य बोध भी उपजता है.
अगले माह मुझे न्यू यौर्क आना है,तब तक शायद मौसम कुछ अधिक सहज हो जायेगा. हां पर इस सौन्दर्य से तो वंचित होना पड़ेगा .
आप व अन्य हिन्दी प्रेमी रचनाकारों की महफिल जमे और एक कवि गोष्ठी न्यूयौर्क में आयोजित हो तो आनन्द रहेगा.
शुभकामनायें
looking beautiful
you
your little fairy
and nature's whiteness,
मनमोहक चित्र. बर्फबारी का अपना मज़ा तो है ही, एक सौन्दर्य बोध भी उपजता है.
बहुत सुन्दर नज़ारा
सभी दृश्य मनमोहक हैं।
शिवरात्रि की बधाई स्वीकार करें!
बहुत सुंदर।
रानीविशाल जी
होली आ रही है जिसकी पदचाप आपकी इस रूमानी कविता से सुनाई दी
सुन्दर !!!!! एक सा बढ़कर एक नयनाभिराम दृश्य .
Post a Comment